बरेली। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बरेली में गुरुवार को मानो “कोरोना बम” ही फट गया। एक ही दिन में 19 पॉजिटिव केस मिलने के चलते प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति है। यह जिले में किसी भी एक दिन में मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले बुधवार को जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने जिले में 19 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। इसी के साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। इनमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।
एक दिन में इतने संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें संक्रमितों और उनके सम्पर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने में लगी हैं।
गुरुवार को मिले नए पॉजिटिव में से 4 हसियापुर, रेलवे कॉलोनी चौपला, असरफ खां छावनी, शाहबाद चौकी और बिहारीपुर में 2-2 ,पुलिस लाइन, पवन बिहार, कोहाड़ापीर, शाहबाद, चक महमूद, सदर कैंट और एजाज़ नगर गौंटिया में 1-1 शामिल हैं।