बरेली। (Webinar of Muslim National Forum) मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सोमवार को हुई जनपद स्तरीय बैठक में “हम मजबूत, मजबूत भारत अभियान” की सफलता के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। तय किया गया कि इस पैगाम को जन-जन तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर वेबिनार के मुख्य वक्ता व प्रमुख राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफ़ज़ाल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार के निर्णयों का सभी धर्मों के मानने वालों ने साथ दिया है। ईद-उल-फितर जैसे बड़े त्यौहार पर मुसलमानों ने हुब्बुल वतनी का मुजाहिरा किया। संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाजी जहीर अहमद ने कहा कि सभी लोग इस अभियान को जन-जन तक पहुंचायें जिससे हमारे देश को लाभ हो सके। रुहेलखंड प्रांत संयोजक फैसल मुमताज ने कहा कि यह पैगाम जितनी तेजी से लोगों तक पहुंचाया जाएगा, लोगों को इसका उतनी ही जल्दी फायदा मिलेगा।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक शाहवेज़ रईस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेबिनार का संचालन रुहेलखंड प्रांत संयोजक फैसल मुमताज़ ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।