बरली। बरेली जिले में प्रेमिका की शादी किसी अन्य के साथ तय होने से आक्रोशित प्रेमी ने युवती को गोली मारकर स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार सुबह बरेली के आंवला क्षेत्र के बिशारतगंज में घटी। गोली लगने से गंभीर घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल बरेली भेजा गया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉ संसार सिंह ने यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार आंवला के विशारतगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक रविवार सुबह तमंचा लेकर गांव में ही रहने वाली युवती के घर पहुंचा। वहां उसने युवती पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो कर तड़पने लगी और परिजनों में दहशत फैल गयी। युवती को गोली मारने के बाद तुरन्त ही युवक ने स्वयं को भी गोली मार ली। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए तुरन्त बरेली जिला अस्पताल भिजवाया। जहां युवती की हालत नाजुक बताई जाती है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार युवती की शादी तय होने के बाद से युवक परेशान था।
16 जून को आनी थी बरात
ग्रामीणों के अनुसार जिस युवती को गोली लगी है उसकी शादी परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी। बरात 16 जून को आना थी। घटना के बाद से ग्रामीण सहित परिजन भी सकते में है।