बरेली। विश्व रक्तदान दिवस पर बरेली आईएमए ब्लड बैंक में अनेक लोगों ने रक्तदान किया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्या समेत करीब 50 नेता व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है। वहीं पारस एजुकेशनल सोसाइटी के पदाधिकारियों और समाजसेवी रजनीश सक्सेना ने भी रक्तदान किया।
समाजवादी पार्टी द्वारा रविवार को आइएमए सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में जिलाध्यक्ष अगम मौर्या, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, पूर्व महापौर डा. आईएस तोमर, सुल्तान बेग, सोमेश यादव, सत्येंद्र सिंह, कदीर अहमद, छोटे लाल गंगवार, जफर बेग, प्रदीप मौर्य, संजीव यादव, डा. अनीस बेग आदि शामिल हुए। सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला के अनुसार पार्टी ने एक दिवसीय शिविर आयोजित किया था।
पारस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भी किया रक्तदान
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पारस एजुकेशनल सोसाइटी के जिला महामंत्री सचिन सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष अरविंद राजपूत ने रक्तदान किया। प्रदेश अध्यक्ष पीपी सिंह ने कहा कि समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। सोसाइटी के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा की संस्था हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहती है।
इसके अलावा वहीं, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम ने विश्व रक्तदान दिवस पर वीडियो, पोस्टर के माध्यम से रक्तदान करने की अपील की। स्वयंसेवी मोहित शर्मा ने बताया कि जल्द ही रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त समाजसेवी रजनीश सक्सेना ने भी रक्तदान किया।