एमएस धोनी फेम एक्ट्रेस दिशा पाटनी
बिशप मण्डल कॉलेज मैदान पर सजेगी ‘एक शाम शहीदों के नाम‘ : दिशा पाटनी

ईएनआई फाउण्डेशन, शंखनाद, BareillyLive और इमेज आयोजित कर रहे कार्यक्रम

बरेली। पहली दिसम्बर को बरेलीवासी उड़ी हमले के शहीदों को सामूहिक रूप से सैल्यूट करेंगे। इसके लिए ‘एक शाम शहीदों के नाम‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह शाम सजेगी बिशप मण्डल इण्टर कालेज के मैदान पर सायं 5 बजे से। यह जानकारी कार्यक्रम की ब्राण्ड एम्बेसडर एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने आयोजकों संग एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने इसके लिए चलाये जा रहे आतंकवाद विरोधी हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर भी किये।

दिशा ने बताया कि यह कार्यक्रम शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक अभियान है। इसके पहले चरण में उड़ी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के सभी छह जवानों के परिजन को यहां बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वस्तुतः ऐसा करके हम बरेलीवासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे। यह भी कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि इस मौके पर खुद मौजूद रहकर शहीदों के परिजन को सैल्यूट कर सकें।
आयोजन ईएनआई फाउण्डेशन, शंखनाद, इमेज और बरेली लाइव के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। ईएनआई फाउण्डेशन के चेयरमैन के.एन. गुप्ता ने बताया कि यह अपनी तरह का देश में पहला कार्यक्रम है, जिसमें शहीदों के परिजन को सामूहिक रूप से हजारों शहर वासियों के सामने सम्मानित किया जाएगा।
एमएस धोनी फेम एक्ट्रेस दिशा पाटनीउन्होंने कहा कि इसके तहत आतंकवाद के खिलाफ एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। इसमें पांच लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए शहर भर में जगह-जगह कैम्प लगाकर लोगों से हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं। वहीं एक गोलक रखा गया है जिसमें लोग स्वेच्छा से शहीदों को नमन स्वरूप दान कर रहे हैं। यही धनराशि सभी छह परिवारों को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब एक लाख रुपये एकत्र हो चुके हैं। दूसरे चरण में उड़ी हमले के शेष शहीदों के परिजन को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। हस्ताक्षर अभियान एक दिसम्बर के बाद भी जारी रहेगा।
शंखनाद के अध्यक्ष विनोद गंगवार ने बताया कि कार्यक्रम में विश्व रिकार्ड धारी दिव्यांग कलाकार विनोद राठौर, मिस प्री यूनिवर्स आकांक्षा मौर्या, गायक दीपक कुमार के साथ ही बरेली के विभिन्न विद्यालयों के देशभक्ति को समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
बरेली लाइव के चेयरमैन विशाल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सेना में कॅरियर के प्रति लगाव पैदा करना है। साथ ही शहीदों के परिजन को यह अहसास दिलाना है कि पूरा राष्ट्र उनके बलिदान को नमन करता है। उनका एक बेटा खोया है लेकिन इस बलिदान ने उनके लाखों बेटे पैदा कर दिये हैं। इस अवसर पर समाजसेवी अजय शर्मा, अंकुश शर्मा, जे.एस. पाटनी, गौरव शर्मा, सुशील पॉल और रोहित राकेश आदि भी मौजूद रहे।
error: Content is protected !!