आक्रोश, चीन के खिलाफ सड़क पर उतरे बरेलियन्स, चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका, #bycottchinesegoods,

बरेली। पूर्वी लद्दाख के चीन बॉर्डर पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के कायरतापूर्ण हमले को लेकर देश में आक्रोश पनप रहा है। बुधवार को बरेलियन्स ने शहर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किये। चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चाइना के सामान की होली जलायी। साथ ही चाइनीज सामान के पूर्ण बहिष्कार की अपील की।

चीनी राष्ट्रपति का पुतला विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूंका। विहिप के विभागाध्यक्ष पवन कुमार अरोड़ा ने कहा कि चीन धोखेबाज देश है। उसे सबक सिखाने के लिए उसके सामान का इस्तेमाल बंद करना होगा।

डॉ. विमल भारद्वाज ने कहा कि चीन को सबक सिखाने के लिए एक तरीका चीनी उत्पादों के बहिष्कार का है और दूसरा भारतीय कुटीर और लघु उद्योगों के अटूट समर्थन का। उन्होंने लोगों से अपील की कि छोटे व्यापारियों, मुहल्ले के दुकानदारों से सामान खरीदिए और विदेशी ऑनलाइन कम्पनियों से खरीदारी को भूल जाइये। इस मौके पर दिव्य चतुर्वेदी, आशू अग्रवाल, गीता सिंह, त्रिभुवन सिंह, सुनील कुमार त्यागी, वरुण सक्सेना आदि मौजूद रहे।

समाजसेवा मंच की ओर से कुतुबखाने पर चीन के झंडे में आग लगायी गयी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की। मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी ने भारत सरकार से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि

इसके अलावा हिन्दू जागरण मंच की ओर से वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिषेक सक्सेना, रवि कुमार, सोनी गुप्ता, अनूप मिश्रा, विपिन थापा आदि मौजूद रहे। हिन्दू शक्तिदल की ओर से सलेक्शन प्वाइंट पर कार्यक्रम आयोजित कर वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सरकार से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

By vandna

error: Content is protected !!