समचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक। समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने काला धन, भ्रष्टाचार और फर्ज़ी करेंसी से निपटने के लिए नोटबंदी जैसा ‘साहसी’ क़दम उठाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है।
अमर सिंह ने कहा कि हालांकि ये फ़ैसला बिना किसी तैयारी के लागू किया गया है, लेकिन अचानक ऐसा क़दम उठाने की वजह से कालाबाज़ारियों को ब्लैक मनी ‘एडजस्ट’ करने का मौक़ा नहीं मिला।अमर सिंह ने कहा, ”देशवासी के तौर पर उन्हें ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है, जो भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए इस क़दर प्रतिबद्ध हैं।”
सपा नेता ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों को दंड दिया है, जिन्होंने बेहिसाब पैसा जमा कर रखा था, चाहें वो उनकी अपनी पार्टी के हों या फिर दूसरी पार्टी के।”
उन्होंने ये भी कहा कि अब काला धन रखने वालों की रातों की नींद उड़ी हुई है.अमर सिंह ने कहा, ”मैं भाजपा का प्रवक्ता नहीं बल्कि सपा का राज्यासभा सदस्य हूं। इस पर मेरी पार्टी का रुख़ कुछ भी हो सकता है, लेकिन मैंने आपको अपनी निजी राय बताई है।”
हालांकि, अमर सिंह ने ये भी साफ़ किया कि इस योजना को लागू करने का तरीक़ा सही नहीं है।
उन्होंने कहा, ”मैं इस स्कीम के ख़िलाफ़ नहीं हूं, लेकिन इसे लागू करने से पहले समुचित इंतज़ाम करने में सरकार की नाकामी ने आम लोगों को काफ़ी तकलीफ़ पहुंचाई है और इससे हम सभी को दुख पहुंचा है।”