नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन को साफ शब्दों में कहा है कि भारत जैसे अपनी सीमा के भीतर निर्माण कार्य करता है वैसे ही चीन भी अपनी सीमा के भीतर गतिविधियों का संचालन करे। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है और इससे कोई समझौता नहीं करेगा। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह भी कहा, “बीते 15 जून की रात को चीन ने गलवान घाटी में यथास्थिति को बदलने की कोशिश की। चीन की तरफ से सुनियोजित तरीके से कायराना हरकत की गई जिसे नाकाम करने में भारतीय जवान शहीद हुए।”
इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि गलवान घाटी में अब भारत का कोई भी सैनिक लापता नहीं है। इससे पहलेभारतीय सेना ने भी कहा था कि गलवान घाटी में अब एक भी सैनिक लापता नहीं है। सेना ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट में 17 जून को प्रकाशित एक लेख में किए गए इस तरह के दावे को खारिज कर दिया।