कोरोना वायरस का प्रकोप, बरेली में पांच और कोरोना संक्रमित , covid19 postive case found in bareilly,covid19, coronaVirus,

बरेली। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को बरेली में पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से चार लोग प्रवासी हैं और एक व्यक्ति पूर्व में संक्रमित रहे युवक के परिवार का है। इसकी पुष्टि एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने की है। इसके अलावा लखनऊ केजीएमयू से आज सुबह आयी रिपोर्ट में ASP समेत 60 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इससे पुलिस कर्मचारियों को राहत महसूस हुई है।

एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि बस के माध्यम से दिल्ली से बरेली चार प्रवासी वापस आए थे। इसमें से दो फतेहगंज पश्चिमी पिनडेरा के रहने वाले हैं। एक व्यक्ति प्रेमनगर क्षेत्र के नंदी हाइट सूर्या बैंकट हॉल के पास का रहने वाला है। एक अन्य युवक फतेहगंज पश्चिमी का निवासी है। इसके अलावा निजी कार्पोरेट लैब से तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से एक फरीदाबाद और दूसरा दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, एक व्यक्ति शहर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पहले से ही आइसोलेट है। डॉ. गौतम ने बताया कि कार्पोरेट लैब से मिले संक्रमितों को क्रॉस टेस्ट कराया जाएगा।

60 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आयी निगेटिव

इसके अलावा लखनऊ के केजीएमयू से आज सुबह आयी 150 लोगां की रिपोर्ट में 60 पुलिसकर्मियों की भी रिपोर्ट शामिल है। इनमें सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एएसपी अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है, लेकिन एसपी देहात संसार सिंह की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षा में है।

बता दें कि एसपी क्राइम रमेश भारती को कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ऑफिस में अनेक अफसर नहीं बैठ रहे हैं। तमाम फरियादियों से प्रार्थना पत्र लेकर उन्हें गेट से ही थाने जाने को कहा जा रहा है। ऐसे में पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट आने से विभागीय कर्मचारियों को राहत की सांस मिली है।

By vandna

error: Content is protected !!