बरेली में डॉक्टर समेत 19 लोगों में कोरोना covid-19 की पुष्टि , Corona Virus, covid19 postive in bareilly, doctor found covid19 postive ,

बरेली। बरेली शहर में शुक्रवार को दो संदिग्ध मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन दोनों ने ही अपनी जांच निजी लैब से करायी है। हालांकि दोनों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं दोनों के दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई लैब को भेजे जाएंगे।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम के अनुसार संक्रमित मरीजों में एक महिला है बीसलपुर रोड स्थित राधा कुंज कॉलोनी की निवासी है। वहीं दूसरी संक्रमित युवती है जो आजमनगर की रहने वाली है। तबियत खराब होने पर दोनों ने अपनी एसआरएल निजी लैब से कोरोना की जांच कराई, जिसमें दोनों को ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों को अब कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बताया कि दोनों मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है और न ही ये दोनों किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आई है।

एसएसपी समेत सभी 18 की रिपोर्ट आयी निगेटिव

सीएमओ डा.वीके शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार को आईवीआरआई से 18 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें एसएसपी शैलेष पांडे समेत सभी निगेटिव आए हैं। इसके अलावा केजीएमयू से 16 संदिग्धों की रिपोर्ट आई है, यह भी सभी निगेटिव हैं।

चार मरीज हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण से चार और मरीजों ने जंग जीत ली है। शुक्रवार को चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें विभाग घर भेज रहा है। सभी को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। इन चार मरीजों में दो एसआरएमएस के स्वास्थकर्मी हैं, इसमें एक महिला व एक पुरूष शामिल है। एक कासगंज की महिला है तो एक अन्य रामवाटिका का व्यक्ति है। सभी के कोरोना निगेटिव आने पर परिवार में खुशी की लहर है।

1754 घरों का किया सर्वे

सीएमओ डा.वीके शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र कन्हईया टोला, सुभाष नगर के राजीव कालोनी, अनुपम नगर, और सुर्खा के हॉटस्पॉट कन्टेन्मेंट जोन में 24 टीमों ने 1754 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 8769 लोगों की जांच कराई गई। वहीं 300 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 2 टीमों ने 213 संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग की जिसमें 89 लोगों के सैंपल लिए गए है। सभी को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए है।

By vandna

error: Content is protected !!