नई दिल्‍ली। इंतजार खत्म होने ही वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित बायोपिक फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी”  आगामी 24 मई को रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म पहले 5 अप्रैल और फिर 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अंततः इसे टाल दिया गया था। दरअसल, लोकसभा चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को होने के कारण इसके प्रदर्शन को टाल दिया गया था।

मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और उसने भी स्‍पष्‍ट तौर पर चुनाव आयोग द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर लगाई गई रोक पर दखल देने से इन्‍कार कर दिया। इस बीच इस बायोपिक फिल्म के निर्माताओं ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसके प्रदर्शित ना करने के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा। इस पत्र में फिल्म के निर्माताओं ने कहा था कि वे उन क्षेत्रों में फिल्म को प्रमोट करने का विचार कर रहे हैं जहां 29 अप्रैल को चौथे चरण तक चुनाव समाप्त हो चुके हों और ऐसा करना आचार संहिता कानून को भी प्रभावित नहीं करेगा।

सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में चुनाव आयोग ने कहा था कि इस फिल्म को चुनाव तक रोकने का उसका निर्णय सही है। शीर्ष अदालत के निर्देश पर जिन अधिकारियों ने यह फिल्म देखी, उनकी राय है कि यदि मौजूदा चुनाव के बीच यह जारी हुई तो एक खास राजनीतिक दल को चुनावी लाभ मिलेगा। इसलिए आयोग इस बायोपिक फिल्म को 19 मई को मतदान के अंतिम चरण के बाद जारी करने की इजाजत देने का फैसला उचित मानता है। इस पर सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट फिल्म निर्माता के साथ साझा करने का निर्देश दिया। फिल्म निर्माता ने ही चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

error: Content is protected !!