समाजवादी छात्रसभा कार्यकर्ता, स्कूल फीस माफ कराने, स्कूल फीस माफी,

BareillyLive. बरेली। “एक संकल्प एक ही नाराए स्कूल फीस माफी उद्देश्य हमारा“ के नारे के तहत समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ता शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां स्कूल फीस माफी की मांग करते हुए डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व छात्रनेता अनूप यादव कर रहे थे।

अनूप यादव ने विद्यालयों को खोले जाने के अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों की फीस माफ करने, ऑनलाइन कक्षाओं के बच्चों पर होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को बंद करने की भी मांग की। साथ उन्होंने सभी प्रकार के प्रवेश शुल्क, परिवहन शुल्क आदि को माफ करने की भी मांग की। सछास के विशाल गौतम ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के द्वारा अगली कक्षा में प्रोन्नत करने व हॉस्टल फीस माफ करने की मांग की।

छात्र नेताओं ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान न किए जाने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इसमें कायस्थ महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार जौहरी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान सयुस के बृजेश श्रीवास्तव, मोहित भारद्वाज, फहीम हैदर, एजाज अहमद, मधुनेश यादव, करन सिंह, इशर्फिल राश्मि, सौरभ वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!