kashmir

श्रीनगर। मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के ज़ुनिमार के पॉज़वालपोरा इलाके में एक ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र संजय कुमार ने बताया कि अब तक तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं, अन्य की तलाश अभी जारी है।

इससे पहले आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने की कोशिश की, हम उनके माता-पिता को भी मुठभेड़ स्थल पर ले आए लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

आईजीपी ने कहा कि मारे गये आतंकियों में से एक पिछले महीने जालंधर के पांडव इलाके में हुए हमले में शामिल था। बता दें कि इस हमले में बीएसएफ के दो जवान मारे गए थे। इस बीच एहतियात के तौर पर श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

By vandna

error: Content is protected !!