बरेली। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच,बरेली के सदस्यों ने विश्व योग दिवस पर इस बार अपने-अपने घरों में ही योगासन कर इस दिवस को मनाया। कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्पन्न विषम स्थिति के मद्देनजर इस बार किसी सार्वजनिक स्थान पर सामूहिक रूप से योग क्रियाएं नहीं की गईं।

मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी ने मुस्लिम युवाओं को फोन के माध्यम से योगासन करने से होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योगासन करने से लाभ ही लाभ होते हैं। योग किसी भी धर्म से जुड़ा नहीं है बल्कि यह एक व्यायाम है जिसे करने के बाद शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है और शरीर की प्रतिरक्षण क्षमता बढ़ती है। हर अंग बेहतर तरीके से काम करता है।

सुल्तानी ने कहा कि योगासन करने के आधा घंटे बाद देसी गाय के 400 ग्राम दूध में हल्दी मिलाकर पीने से सेहत में सुधार होता है। शरीर का दर्द कुछ मिनट में ही खत्म हो जाता है। जब हम स्वास्थ्य होंगे तो गरीबी भी दूर भागेगी क्योंकि बीमारी ही गरीबी की सबसे बड़ी अलामत है ।                      

विश्व योग दिवस के अवसर पर मुस्लिम मंच के सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर प्रातः योगाभ्यास किया। इनमें हाजी वसीक अहमद, शावेज रईस, नाजिर हुसैन, मोहम्मद नईम खान, मोहम्मद रियाज, साजिद हुसैन, मोहम्मद दानिश, इजहार सुल्तानी आदि शामिल हैं।  

error: Content is protected !!