लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब सूबे की सरकार ने सिखों के पहले गुरु नानक देव जी की जन्मस्थली ननकाना साहिब में उनके नाम पर एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 70 एकड़ जमीन आवंटित की है। मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में बाबा गुरु नानक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में धनराशि आवंटित की जायेगी। यह परियोजना प्रांत के विकास बजट का हिस्सा होगी।

मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने कहा कि सरकार ननकाना साहिब में  पुलिस लाइन, जेल और राष्ट्रीय पंजीकरण डेटाबेस प्राधिकरण भी स्थापित करेगी। पाकिस्तान में रहने वाले सिख मांग करते रहे हैं कि ननकाना साहिब में गुरु नानक देव के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।  

error: Content is protected !!