BareillyLive. बरेली। बरेली में सोमवार को कोरोना से 27 साल की एक महिला की मौत हो गयी। बरेली में कोरोना से यह चौथी मौत है। यह महिला बरेली की तहसील आंवला की रहने वाली थी। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने इसकी पुष्टि की है। अफसरों के मुताबिक मंगलवार को मृत महिला का कोविड-19 के नियमों के तहत सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
आंवला निवासी 27 वर्षीय रीना का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है रीना को शुगर, बीपी के साथ अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.रंजन गौतम के मुताबिक वह गंभीर रूप से बीमार थी।
कल 21 जून को ही उसकी कोरोना टैस्ट रिपोर्ट एक प्राइवेट लैब से पॉजिटिव आयी थी। महिला को कोविड-19 level-2 के हॉस्पिटल राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां आज शाम उसकी मौत हो गई।
बरेली में आज सोमवार को कुल 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थीं जिनमें 10 नये मामले थे और 2 कल के निजी लैब से प्राप्त कोरोना संक्रमितों का दोबारा सैम्पल जांच के लिए सरकारी लैब में भेजा गया था। इन्हीं दो में से एक आज मरने वाली महिला भी थी।