नई दिल्ली। इस साल भारत से किसी भी व्यक्ति को हज के लिए नहीं भेजा जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मद्देनजर सऊदी अरब ने इस साल हज पर यात्रियों को नहीं भेजने का अनुरोध किया था। इसके बाद हज यात्रा पर लोगों को नहीं भेजने का फैसला किया गया।
गौरतलब है कि सऊदी अरब सरकार ने कहा है कि इस साल की हज यात्रा को रद्द नहीं किया जाएगा लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से “बहुत सीमित संख्या” में आने की अनुमति दी जाएगी।