मां-बेटी को छत से फेंका

भमोरा। क्षेत्र के गांव में बच्चों को लेकर हुए मामूली विवाद में मा-बेटी को छत से फेंक दिया। घटना सोमवार देर रात की है। थाना पुलिस ने घायलों को मेडिकल को सीएचसी भमोरा भेजा। वहां गम्भीर हालत देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया ।

थाना क्षेत्र के गांव डप्टाश्यामपुर निवासी राजाराम ने बताया कि सोमवार देर शाम मेरे बेटे भूरे से गांव निवासी हरीराम व चरनसिंह से बच्चों को लेकर विवाद हो गया। इसकी शिकायत चौकी पुलिस से करने से दबंग दोनों भाई नाराज हो गये। उन्होंने छत पर लेटी मेरी पत्नी नन्हीं देवी और पुत्री कमलेश को मारने से नियत से छत से फेंक दिया। राजाराम ने बताया कि थाना पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने हम घायलों को बैगर रिपोर्ट दर्ज किये सीएचसी भमोरा भेजा दिया। वहां गम्भीर हालत देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया ।

चीन का पुतला फूंका

भमोरा। भारतीय जन नायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार यादव की अगुवाई में चीन के समान का बहिष्कार करने का आवाहन करते हुए चीन का पुतला फूंका गया। साथ ही गलवान में वीरगति को प्राप्त जवानों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगमोहन शर्मा के साथ शिवेन्द्र सिंह चैहान, मनोज कुमार, विपिन यादव, सुमित शमा,र् अंकित शर्मा, आकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!