भमोरा (बरेली)। भमोरा क्षेत्र से एक शादी समारोह से गायब हुए छोटे से बच्चे से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि बीती 8 जून को क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह था। दुल्हन के 5 वर्षीय चचेरे भाई को किसी ने गायब कर दिया। रात भर उसे खोजा जाता रहा लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। थाना पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन रात में कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद अगले दिन सुबह बच्चे का शव गांव से दूर बरेली-कासगंज रेलवे ट्रैक के किनारे मिला।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम लगायी और मुखबिरों का जाल बिछाया लेकिन कई दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला। थाना पुलिस के साथ एसएसपी बरेली के निर्देश पर सीओ आंवला और एसओजी बरेली घटना के खुलासे में लगी हुई थी। गत दिवस यानि 23 जून को मुखबिर की सूचना पर गांव मकरन्दपुर निवासी तेजराम पुत्र रामसहाय को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व भी शक के आधार पर पुलिस ने तीन वार उससे पूछताछ की थी।
मंगलवार देर शाम जब तेजराम बाहर जाने की फिराक में बरेली आंवला मार्ग पर कुड्ढा के पास खड़ा था तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घटना की तफ्सील से जानकारी दे डाली। आज सीओ आंवला ने घटना का खुलासा किया।