BareillyLive.बरेली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) का क्षेत्रीय कार्यालय 26 साल बाद दोबारा बरेली में स्थापित किया गया है। बदायूं रोड पर बनाये गये यूबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। बता दें कि आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के यूनियन बैंक में विलय के बाद बरेली मंडल और आसपास शाखाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है।
इस कार्यालय के अधीन बरेली, बदायूं, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर आदि जिलों की यूनियन बैंक और उसमें विलय हुए कॉर्पोरेशन बैंक एवं आंध्रा बैंक की शाखाएं शामिल होंगी।
ग्राहकों को होगी सुविधा, बैंक कर्मियों में प्रसन्नता
यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के बरेली में खुल जाने से बैंक अधिकारी और कर्मचारी अत्यंत उत्साहित हैं। कारण ये कि अब सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण बरेली में ही हो जाएगा। इसके अलावा लोन आदि के बड़े प्रपोज़ल जो आगरा से पास होते थे यहीं हो जाएंगे। इससे बड़े ग्राहकों का सुविधा होगी और समय भी बचेगा।
कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने किया। शुभारम्भ के अवसर पर पहले मंत्रोचार के साथ पूजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के अधिकारी और कर्मचारी तथा यूनियन बैंक के रिटायर कर्मी उपस्थित रहे। सुरजीत सिंह, नेत्रपाल सिंह, पी.के. माहेश्वरी, रजत राम, राजीव गुप्ता, अरुण सक्सेना, राहुल सिंह, रमेश मिश्रा, सुंदर सिंह, रमीज आदि मौजूद रहे।