thirteen more corona positive case found in bareilly, CoronaVirus Updates , बरेली में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव,

बरेली। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलने का क्रम जारी है। शुक्रवार को 13 और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें एक दरोगा शामिल है। आईबीआईआर से आज 169 सैंपल की रिपोर्ट आयी। इनमें 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

13 पॉजिटिव मरीजों में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला का बेटा और सीबीगंज थाने का दरोगा शामिल है। दरोगा के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर थाने में हड़कंप मच गया।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम ने बताया कि 13 नए पॉजिटिव केस में सीबीगंज थाने में तैनात दरोगा, फतेहगंज पश्चिमी के एक रोडवेज ड्राइवर के अलावा सिरौली का एक युवक, बारादरी के रोडवेज वर्कशाप वाली गली में रहने वाला युवक, बिथरी चैनपुर के रहपुरा की 62 वर्षीय महिला, ख्वाजा कुतुब का 40 साल का व्यक्ति, जंक्शन स्टेशन रोड के एक परिवार के छह लोगों में एक साल का लड़का और चार साल की बेटी भी शामिल है। इसके अलावा एक युवक इस्लाम नगर बहेड़ी का रहने वाला है।

बताया कि आज शुक्रवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में दरोगा को छोड़कर किसी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इन लोगों के सम्पर्क में आये लोगों की तलाश की जाएगी।

By vandna

error: Content is protected !!