बरेली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का रिजल्ट आज शनिवार को घोषित हो गया। बरेली जिले में किसान के बेटे ने हाईस्कूल और प्राइवेट कालेज के शिक्षक के बेटे ने इंटरमीडिएट में टॉप किया है।
हाईस्कल टॉपर मोहित गंगवार बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर और इण्टर का टॉपर अनुराग, एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज का छात्र है। मोहित एनडीए में ऑफिसर बनना चाहता है तो अनुराग का लक्ष्य अनुराग आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है।
जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मोहित गंगवार ने जिले में हाईस्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। मोहित ने 600 में 555 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि प्राप्त की है। जय नारायण इंटर कॉलेज के ही सजल रस्तोगी 552 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। श्री एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अभिषेक ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक ने 600 में 537 अंक प्राप्त किये हैं।
किसान का बेटा है मोहित
मोहित बंजरिया गांव का निवासी है और उसके पिता किसान हैं। मोहित शहर में किराये पर कमरा लेकर पढ़ता है और सारा काम स्वयं ही करता है। बेटे के जिले में टॉपन करने की खबर सुनकर मोहित के माता-पिता जयनारायण कालेज पहुंचे। यहां दोनों ने अपने हाथ से मोहित को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया। फिर मीडिया से बात करते हुए मोहित के पिता भावुक हो गये। प्रसन्नता से उनका गला रुंध गया और वो खुशी के आँशु रोक नहीं पाये।
सेना में ऑफिसर बनना चाहता है मोहित
मोहित का सपना एनडीए में ऑफिसर बनने का है। मोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा की वो एनडीए की तैयारी करेगा और ऑफिसर बनकर देश की सेवा करेगा।
आईएएस बनना चाहता है इंटरमीडिएट टॉपर अनुराग
इंटरमीडिएट में एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अनुराग शंखवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। अनुराग की प्रदेश मेरिट लिस्ट में 16वां स्थान है। अनुराग को 500 में 456 अंक मिले हैं। अनुराग भी एक साधारण परिवार से है और उसके पिता एक प्राइवेट कालेज में शिक्षक हैं। अनुराग का सपना आईएएस बनने का है। अनुराग का कहना है की वो 7-8 घण्टे पढ़ता था। वहीं अनुराग के जिले में टॉप करने से उसके गांव और परिवार में खुशी की लहर है।