बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। रविवार को भी एक संक्रमित व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। राजश्री अस्पताल में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया था।
युवक को संदिग्ध होने पर उसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया। तीन दिन पहले ट्रूनॉट से व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। रविवार को सुबह उस व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत की सूचना पर एसीएम मौके पर पहुंचे। फिलहाल शव को परिजनों को सुपुर्द करने की तैयारी कर चल रही है। बरेली में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार को आई रिपोर्ट में जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।