BareillyLive. बरेली। बरेली के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (कोआपरेटिव) का डायरेक्टर नामित किया गया। मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (कोआपरेटिव) के चुनाव सहकारिता समितियों के दिग्गजों की मौजूदगी में सम्पन्न हुए।

शासन द्वारा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा को डायरेक्टर नामित किया गया। सहकारिता भवन पर उनके नाम की घोषणा निर्वाचन अधिकारी डा. सन्तोष कुमार तथा प्रबन्ध निदेशक राजीव यादव ने की। राजकुमार शर्मा के कोआपरेटिव के डायरेक्टर बनने की जानकारी मिलते ही जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

केन्द्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप एवं जिले के विधायकों ने उन्हें बधाई दी। साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने की होड़ भाजपा कार्यकर्ताओं में मच गयी। बता दें कि राजकुमार शर्मा तीन साल से भी अधिक समय तक बरेली भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पूर्व वह 2002 में भाजुयमो के जिलाध्यक्ष रहे और ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं।

By vandna

error: Content is protected !!