नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राफेल युद्धक विमान सौदा मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक नया हलफनामा दाखिल किया है। इस हलफनामे में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के 14 दिसंबर 2018 के फैसले में 36 राफेल युद्धक विमानों के सौदे को सही ठहराया गया था। केंद्र सरकार ने कहा कि याचिकाकर्ता ने गोपनीय दस्तावेजों का खुलासा कर देश की संप्रभुता को खतरे में डाला है, इसलिए यह याचिका खारिज की जाए।