बरेली। अनलॉक 1.0 के साथ ही एकाएक सक्रिय हुए बदमाशों ने अनलॉक 2.0 की शुरुआत भी बड़ी वारदात के साथ की। करीब आधा दर्जन बदममाशों ने बुधवार को तड़के कलक्टरबकगंज थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव में नगर निगम के ठेकेदार के घर को अपना निशाना बनाया। परिवार के लोगों को बंधक बनाने के बाद घर में रखी एक लाख 40 हजार की नगदी और जेवरात समेट लिए और धमकाते हुए चलते बने। मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीडित ठेकेदार ने पुलिस को तहरीर दे दी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत है। 

कासमपुर निवासी नगर निगम के ठेकेदार इस्लाम खान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान बुधवार तड़के करीब 2 बजे खटर-पटर की आवाज से उनकी नींद टूट गई। उन्होंने देखा कि पांच बदमाश चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस आए है जबकि तीन घर के बाहर खड़े हुए हैं।

बदमाशों ने हथियार लहराते हुए परिवार वालों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिये और इस्लाम, उनकी पत्नी नगमा व दो बच्चों को गन पॉइंट पर लेकर धमकाया की शोर मचाने पर गोली मार देंगे। बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 1 लाख 40 हज़ार, 7 तोला सोना के जेवर व आधा किलो चांदी के जेवर लूट लिये। बदमाश सारा माल समेटकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के समय इस्लाम की बहन रुखसाना व उसके पति अबरार छत पर सो रहे थे। बदमाश उन तक नहीं पहुंच पाए।

error: Content is protected !!