नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को एक महीने के अंदर सरकारी बंगला खाली करने के निर्देश जारी किए हैं। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने उक्त आदेश जारी किए हैं। प्रियंका वर्षों से लोधी स्टेट के आलीशन बंगला नंबर 35 में रह रही हैं। आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी उच्च श्रेणी की सुरक्षा होने के चलते ही कोई सरकारी बंगले का हकदार नहीं हो जाता है।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा किसी भी स्तर की निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं हैं। वह न तो किसी सरकारी पद पर हैं और ना ही उनके पास किसी संवैधानिक पद का दायित्व है।