BJP के वृक्षारोपण कार्यक्रम, MLA डॉ. अरुण, plantation fortnight in bareilly,

बरेली। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को वृक्षारोपण पखवाड़े का शुभारंभ दीनदयाल पुरम में किया। आयोजन के मुख्य अतिथि रहे नगर विधायक डॉ अरुण कुमार और अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के.एम.अरोड़ा ने की।

उद्घाटन कार्यक्रम में पौधारोपण करने के बाद विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि अगर प्रत्येक कार्यकर्ता ये ठान ले कि अपने आसपास वृक्ष लगाने हैं और उनकी देखभाल करनी है तो निश्चय ही हम वृक्षों को पाल सकेंगे। कहा कि वृक्षों को अपने बच्चों की तरह पालें। विधायक जी ने आम, अमरूद, जामुन, नीम और फलदार वृक्षों को लगाया।

महानगर अध्यक्ष डॉ. के.एम. अरोड़ा ने कहा कि हम सबको अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण करना चाहिए। पेड़ ऐसी जगह लगाएं जिससे वृक्ष की देखभाल हो सके और वह पेड़ सुरक्षित रहे। कहा कि एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक वृक्षारोपण पखवाड़ा जारी रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अधीर सक्सेना, विष्णु शर्मा, बंटी ठाकुर, रेखा श्रीवास्तव, डॉ तृप्ति गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, मनोज कपूर, सुधांशु सक्सेना, प्रतेश पांडे, गौरव गुप्ता ,प्रमोद रघुवंशी, विवेक विक्रम शर्मा, पार्षद हरनाम सिंह, ज्ञान प्रकाश लोधी, मोहित कपूर, शीतल गुलाटी, अमरीश कठेरिया, राजीव गुप्ता समेत अनेक भाजपाई उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!