बरेली, पूर्वोत्तर रेलवे, डीआरएम रेली सिटी-कासगंज के मध्य किये गये विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण,NER Izzatnagar,पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर ,

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के डीआरएम ने गुरुवार को बरेली सिटी-कासगंज के मध्य किये गये विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशन मास्टरों, गेटमैन और प्वाइंट मैन से भी बात की।

मण्डल रेल प्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान बरेली सिटी, बदायूँ, उझानी एवं सोरों शूकर क्षेत्र रेलवे स्टेशनों एएसएम पैनल एवं मार्गवर्ती समपारों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यरत स्टेशन मास्टरों, प्वाइन्ट्स मैन एवं गैटमैन से विद्युतीकरण के पश्चात् अद्यतन संरक्षा नियमों की जानकारी को परखा। इस रेलखण्ड पर विद्युतीकरण कार्य के अंतर्गत स्थापित किये गये पावर सब-स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण डीआरएम किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अखिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) सतेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष सिंह, मंडल सुरक्षा अधिकारी अभिताभ, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) मोहम्मद मसूद, सहायक मंडल इंजीनियर (लाइन) सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

By vandna

error: Content is protected !!