बरेली। बरेली जिले में गुरुवार को 7 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आईवीआरआई से आई रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग अब इन लोगों के बारे में ये जानकारी जुटाने में लगा है कि ये लोग किसके सम्पर्क में आये या फिर कौन इनके सम्पर्क में आया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम में यह जानकारी दी।
डॉ. रंजन गौतम में आज एक वीडियो जारी कर लोगों से इस संकट घड़ी में नहीं घबराने की सलाह दी है। साथ ही बताया है कि इस कोरोना महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लोगों की सेवा में है।
उन्होंने अपील की है कि यदि किसी को कोई समस्या है या इलाज की जरूरत है तो वे इस बीमारी से निपटने को बनाये गये कॉल सेण्टर के नम्बर 05812553311 पर सम्पर्क करें। इसके अलावा जिला सर्विलांस ऑफिसर यानि उनके स्वयं के फोन नम्बर 9997164999 पर भी कॉल करके मदद ले सकते हैं।