fight against coronavirus, market-will-remain-open-as per roaster, बरेली, रोस्टर के अनुसार खुलेंगे बाजार,

बरेली। बरेली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अफवाहें भी बिना पंख के तेजी से उड़ने लगी हैं। बुधवार को 43 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज शहर में शुक्रवार को बाजार बंद रहने की अफवाह से लोग परेशान हो गये। गुरुवार को दिनभर यह अफवाह रही कोरोना से बचने को व्यापारिक संगठनों ने 15 दिन तक सभी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।

सोशल मीडिया पर तेजी से फैली इस अफवाह के कारण शहर की अनेक दुकानों पर लोग सामान खरीदन को उमड़ पड़े। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। दुकानदारों के से पूछने के साथ ही लोग एक-दूसरे से फोन और व्हाट्सएप लगातार पूछते रहे कि दुकानें कब बंद हो रही हैं और कब तक बंद रहेंगी। दिनभर की गहमागहमी के बाद शाम को व्यापारिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बाजार रोस्टर के अनुसार खुले रहेंगे। दुकानें या बाजार बंद होने की बात केवल कोरी अफवाह है।

व्यापारी नेता राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दुकानें सामान्य दिनों की तरह रोस्टर के तहत ही खुलेंगी। व्यापारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने और किसी भी कीमत पर दुकान पर भीड़ न लगने देने की अपील की है।

साहूकारा के कुछ सराफा व्यापारी बंद रखेंगे दुकानें
लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से साहूकारा के कुछ सराफा व्यापारी दहशत में हैं। उन्होंने खुद ही अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।

By vandna

error: Content is protected !!