नई दिल्ली। (Prime Minister Narendra Modi arrives in Leh) पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी उनके साथ हैं। मोदी ने इस दौरान सैनिकों से मुलाकात की और सेना की तैयारियों का जायजा भी लिया। 

प्रधानमंत्री मोदी सुबह-सुबह नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बातचीत की। 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान बेहद कठिन इलाकों में से एक है। यहां प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख जरनल एमएम नरवाने भी मौजूद हैं।

गौरतलब है इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज लद्दाख के दौरे पर जाने वाले थे लेकिन बाद में उनका दौरा टल गया। इसके बाद सीडीएस रावत अकेले लेह के दौरे पर आज आने वाले थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक लेह पहुंचकर सबसे चौंका दिया है।

इस क्षेत्र में वास्तविक सीमा रेखा पर भारत और चीन के बीच करीब सात हफ्तों से तनाव जारी है। सेना प्रमुख नरवाने इससे पहले 23 और 24 जून को लद्दाख का दौरा कर चुके हैं। वहां उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थीं और पूर्वी लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा भी किया था।

error: Content is protected !!