बरेली। एसआर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने वर्ल्ड प्लास्टिक फ्री डे मनाया और लोगों से प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने की अपील की। साथ ही निष्प्रयोज्य चीजों का बेहतर इस्तेमाल कर कुछ क्रिएटिव करने के लिए भी प्रेरित किया।
स्कूल के किंडरगार्टन के बच्चों ने तीन जुलाई को प्लास्टिक बैग फ्री दिवस मनाया। ऑनक्लास में शिक्षिका प्रेरणा सिंह, तनमीत और हिमाक्षी के निर्देशन में बच्चों ने जूट और पेपर बैग का प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया। ऑनलाइन माध्यम से लोगों को बताया कि प्लास्टिक बैग के खतरे बहुत बड़े हैं। बच्चों ने पुराने न्यूज़पेपर से बैग तैयार किए और इनके प्रयोग का संकल्प लिया। इस बैग को सूखे पत्तों, फूलों और रंगों से सजाया।
बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट
इसके अलावा वन महोत्सव के तहत बच्चों ने निष्प्रयोज्य पड़ी प्लास्टिक की बोतलों में पौधे उगाये। साथ ही उन्हें उचित स्थान पर लगाया। बच्चों ने शपथ ली कि पूरे सप्ताह पौधे लगाएंगे। इसके साथ बच्चों को पोस्टर भी बनाये, जिनमें पर्यावरण को बचाने के संदेश लिखे। शिक्षिका दीपिका, ममता, कोमल और शुचि ने बच्चों का सहयोग किया। स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।