अलीगढ़। (Police Team Attacked in Aligarh) उत्तर प्रदेश में मानो बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और “खाकी” का इकबाल खत्म हो गया है। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले सुनियोजित हमले में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद एक बार फिर “भयमुक्त” बदमाशों ने अपनी हनक दिखाई। इस बार पुलिस पर हमला हुआ अलीगढ़ के अतरौली कोतवाली क्षेत्र के तेबथू गांव में, वह भी मामूली बात पर। पुलिस ने दौड़ लगाते समय कोरना वायरस लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन करने को कहा तो युवकों ने पुलिसकर्मियों और होमगार्ड से मरापीट करने के साथ ही तोड़फोड़ की।
यह दुस्साहसिक वारदात आज (सोमवार) सुबह हुई। तेबथू गांव को कुछ युवक दौड़ लगा रहे थे। पुलिस ने उन्हें पास-पास दौड़ने के बजाय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ लगाने को कहा। यह बात उक्त युवकों को इतनी नागवार गुजरी कि वे पुलिसकर्मियों से उलझ गए। विवाद बढ़ा तो युवकों ने पुलिस और होमगार्ड पर हमला कर दिया और तेबथू पुलिस चौकी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। दहशत के चलते सिपाही और होमगार्ड चौकी पर ताला लगाकर भाग खड़े हुए।
यह भी पता चला है हमलावरों में शामिल एक युवक रविवार की रात राजगांव चौराहे पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था। उस समय भी पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोका था। इसी को लेकर वह युवक पहले से खुंदक खाए हुए था और साथी युवकों को हमला करने के लिए उकसा दिया।
मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। अतरौली थाना पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।