बरेली। (Gurus honored on Guru Purnima) गुरु पूर्णिमा पर्व पर मानव सेवा क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गुरुओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा और डाइट के प्रवक्ता इन्द्र देव त्रिवेदी को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा और डाइट के प्रवक्ता इन्द्र देव त्रिवेदी को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इन्द्र देव त्रिवेदी ने गुरु पर केंद्रित एक गीत भी सुनाया। डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका है। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि बच्चे के सबसे बड़े और पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं। बच्चा अपना ज्यादातर समय घर पर माता-पिता के साथ बिताता है। इस दौरान वह उनसे जो संस्कार पाता है और सीखता है, उससे उसके भविष्य का निर्माण होता है।

कार्यक्रम का आयोजिन मानव सेवा क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में हुआ। इस अवसर पर सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, अभय सिंह भटनागर, संजय सक्सेना, निर्भय सक्सेना रश्मि उपाध्याय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!