फोटो एएनआई
फोटो सौजन्य : एएनआई

पटना। मकर संक्रांति के मौके पर पटना में शनिवार को बड़़ा हादसा हुआ। एनआईटी घाट पर एक नाव के डूब जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। नदी से अब तक 7 शव निकाले जा चुके हैं। जबकि पीएमसीएच में 8 लोगों को भर्ती कराया गया है। मकर संक्रांति पर लोग पतंग उत्सव में भाग लेकर वापस लौट रहे थे तभी उनकी नाव एनआईटी घाट पर डूब गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चश्मदीदों ने नाव पलटने की इस घटना में 40 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोगों को बचाने में जुटी है। अब तक 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं। लोगों का मानना है कि अब भी कई लोग लापता हैं।

बिहार सरकार ने हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, इस घटना के बाद जद-यू ने अपना मकरसंक्रांति भोज रद्द कर दिया है।

error: Content is protected !!