crime,two-bikers-beaten-a-police-constable-in-bareilly, BareillyLive, युवकों ने सिपाही को पीटा,

बरेली। इन दिनों पुलिस का खौफ लोगों नहीं रह गया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। ये घटना बरेली की है जहां बाइक सवार दो युवकों ने एक सिपाही की पिटाई कर दी, जिससे उसकी वर्दी फट गयी। हालांकि युवकों को सिपाही पर भारी पड़ते देख भीड ने एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन उसका साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने भागे हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है।

घटनाक्रम के अनुसार बरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रणधीर सिंह पैदल ड्यूटी पर जा रहा था। इसी बीच वहां चौपुला चौराहे के पास बाइक सवार दो युवक निकले। इस पर सिपाही ने युवकों से धीमें बाइक चलाने की बात कही। सिपाही का आरोप है कि इसी बात को लेकर बाइक सवार युवक उससे भिड़ गये और उसे पीटना शुरू कर दिया। बीच चौराहे पर सिपाही को पीटे जाने पर भीड़ एकत्र हो गयी और एक युवक को पकड़ लिया। हालांकि इस बीच मौका पाकर उसका साथी भागने में सफल हो गया।

सिपाही से मारपीट की सूचना पर तत्काल वहां पहुंचे पुलिस कर्मी युवक को थाने ले आये। थाने में पूछताछ के दौरान पकडे़ गये युवक ने खुद को कर्मचारी नगर निवासी विपिन बताया। बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहा था।

मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। साथ ही पुलिस उसके भागे साथी की खोज कर रही है।

By vandna

error: Content is protected !!