भमोरा, bhamora,

भमोरा। क्षेत्र के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही मौत हो गयी। घर पर होम क्वारण्टाइन का नोटिस चस्पा किया हुआ था। पड़ोसियों को मकान से बदबू आयी तो पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस कर्मी पीपीई किट में मकान पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ग्राम भमोरा निवासी वेदराम मौर्य परिवार के साथ दिल्ली रहकर मेहनत मजदूरी कर आजीविका चलाते हैं। उसने एक साल पूर्व आजमगढ की खुशबू से शादी की थी। बताया जाता है पत्नी से कुछ अनबन होने के चलते वह उसे मायके छोड़कर बीती 19 जून को घर आया था। इसके बाद उसके घर पर होम क्वारण्टाइन का नोटिस चस्पा कर दिया गया था।

सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को घर पर होम क्वारान्टाइन का नोटिस चस्पा होने और मकान से बदबू आने की सूचना मिली तो खलबली मच गयी। करीब दो घण्टे बाद मकान पर पहुॅची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अन्दर दो-तीन पुराना शव पड़ा था। जिसमें से बदबू आ रही थी। डेढ घण्टे तक चौकीदार और एक अन्य की मदद से शव को पीएम को भेजा गया।

बताते हैं कि युवक दिल्ली से कोरोना टेस्ट कराकर आया था। दरवाजे पर लगे नोटिस के बारे में ग्राम प्रधानपति कदीर अहमद और हल्का लेखपाल शिवा कुशवाह एवं आगंनबाडी कार्यकत्री और सफाई कार्मचारी , सभी ने नोटिस चस्पा करने से इनकार किया। वही ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियदर्शन यादव ने नोटिस चस्पा जानकारी से इनकार करते हुए बताया कि इस प्रकार के नोटिस हमारे लिए नहीं मिले हैं। हो सकता है कि जहॉ टेस्ट कराकर आया हो वहां का हो।

By vandna

error: Content is protected !!