bhamora , भमोरा, ट्रेन से कटकर युवक की मौत,

भमोरा। बरेली-बदायॅू रेलवे लाईन पर मकरन्द्रपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मकरन्दपुर रेलवे स्टेशन मास्टर ने सुबह 6 बजे प्लेटफार्म के पास एक 24-25 साल के युवक का शव पड़ा देखा। शव का सिर धड़ से अलग था। सिर और धड़ ट्रेन की पटरी इधर-उधर पड़े थे। शव की स्थिति को देखने वालों से युवक द्वारा आत्महत्या की आशंका व्यक्त की। तुरन्त ही थाना पुलिस को सूचना दी गयी।

थाना पुलिस ने शव जीआरपी के ईलाके में होना बताया तो जीआरपी को सूचना दी गयी। इस पर जीआरपी बरेली सिटी के एसआई राजेश कुमार ने क्षेत्रीय लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। मृतक के पास से कोई परिचय पत्र या कागजात नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके। क्षेत्र के लोग भी उसकी पहचान नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने शव को अज्ञात में दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

By vandna

error: Content is protected !!