नई दिल्ली। (#SyllabusForStudents2020) कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा कि सीबीएसई पाठ्यक्रम (syllabus) को 30 प्रतिशत तक कम करने का फैसला किया गया है। एक अन्य फैसले के अनुसार, विद्यालय प्रारम्भिक कक्षाओं (Elementary Classes) I-VIII) के लिए एनसीईआरटी के वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर को फॉलो करेंगे।
स्कूल-कॉलेजों के बंद होने के कारण शिक्षा के समय में भी कमी आई है जिसको ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 9वीं-12वीं का सिलेबस संशोधित करने का फैसला किया है। डॉ. निशंक ने आगे लिखा है, “इस फैसले के लिए मैंने कुछ हफ्ते पहले कई शिक्षाविदों से सिलेबस को कम करने पर सुझाव मांगे थे। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें 1.5 हजार से अधिक सुझाव मिले। आपकी प्रतिक्रियाओं के लिए धन्यवाद।”
मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “देश और दुनिया की असामान्य स्थिति को देखते हुए सीबीएसई को कक्षा 9 वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम (syllabus) को संशोधित करने और उसे कम करने की सलाह दी गई थी।”
यह घटाया गया पाठ्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं और आतंरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित विषयों का हिस्सा नहीं होगा। विद्यालय प्रमुख और अध्यापक विभिन्न विषय संयोजित करने के लिए विद्यार्थियों को घटाई गई विषय-वस्तु की भी व्याख्या करना सुनिश्चित करेंगे।