बरेली। बरेली में कोरोना संक्रमण रुकने को नाम नहीं ले रहा है। अब तीनल और पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे विभाग में हड़कम्प है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानि एसएसपी कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आये अन्य पुलिसकर्मियों के भी सैम्पल भी जांच के लिए भेजे गये हैं। बता दें कि पिछले दिनों सीबी गंज थाने के 12 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाने को 48 घण्टों के लिए सील किया गया था।
पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद एसएसपी ने दो दिन के लिए कार्यालय बंद रखने का आदेश दिया है। कार्यालय को दो दिन बाद 10 जुलाई को फरियादियों के लिए खोल जाएगा। इसकी सूचना एसएसपी कार्यालय के गेट पर चस्पा कर दी गई है।
सीबीगंज थाना भी 48 घण्टे के लिए किया गया था सील
पिछले दिनों सीबीगंज थाने में पहले दो दरोगा और 10 अन्य पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद सीबीगंज थाने को 48 घंटे के लिए सील कर सैनेटाइज्ड किया गया था। पुलिस विभाग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था जब किसी थाने को 48 घंटे के लिए बंद किया गया हो। हालांकि इस दौरान सीबीगंज थाने का कार्य परसाखेड़ा पुलिस चौकी से संचालित किया गया था। उस दौरान यहां के स्टाफ को परसाखेड़ा के छोर पर स्थित डीपीएस में क्वारेंटीन किया गया था।