बरेली। मंगलवार को हुई मानसून की पहली बारिश से बरेली शहर पानी-पानी हो गया। मोहल्लों की सड़कें-गलियां हों या पॉश कालोनियां, जिलाधिकारी कार्यालय, नगर निगम दफ्तर, बीएसए ऑफिस या फिर बस अड्डे हर जगह केवल पानी का ही साम्राज्य हो गया। लोगों के घरों में पानी भर गया। शहर में जगह-जगह खुदी सड़कें आमजन के जीवन के लिए खतरा बन गयी हैं।
मोहल्लों में जलभराव
आज की बारिश ने बिहारीपुर, सौदागरान, दरगाह आला हज़रत की सड़क, मलूकपुर बजरिया, नाला रोड, जुगगन की गली, कुँवरपुर, जसौली, चौपुला सिटी रोड़ और सुभाष नगर की पुलिया, पुरवा बब्बन खां बस्ती के अलावा आसपास की सड़कें जलमग्न हो गयीं। जलभराव की वजह से राहगीरों को आने जाने परेशनियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इन इलाकों में जलभराव की समस्या लम्बे अरसे से बनी हुई है। लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।
मलूकपुर नाला क्षेत्र में बारिश के चलते हुए जलभराव का गंदा पानी दुकानों में 3 फिट तक घुस गया। इससे हजारों का नुकसान दुकानदारों को हुआ।
इसके अलावा मोहल्ला आज़मनगर कबूतर चौक के सामने सीवर लाइन डालने के लिए कई दिनों से सड़क खुदी पड़ी है। इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। लोगों के इन में गिरकर गंभीर चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।