कोरोना Breaking, बरेली जिले में मिले 26 कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव केस,

नई दिल्ली। (Corona virus can also spread through air) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हवा के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की बात स्वीकार कर ली है। संगठन की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने मंगलवार को कहा, “हम एयरबोर्न ट्रांसमिशन और एयरोसोल ट्रांसमिशन की संभावना से इन्कार नहीं कर सकते।” 

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले कहा था कि यह संक्रमण नाक और मुंह से फैलता है। इसके अलावा, संक्रमित सतह को छूने से भी यह ट्रांसमिट होता है। लेकिन, अब ताजा बयान में WHO की वरिष्ठ अधिकारी बेनेडेटा अल्लेग्रांजी ने कहा, “कोरोना वायरस के हवा के माध्यम से फैलने के सबूत तो मिल रहे हैं लेकिन अभी हमें रिजल्ट तक पहुंचने में वक्त लगेगा।” उन्होंने कहा, सार्वजनिक जगहों में हवा से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। खासकर ऐसी जगहों पर जहां काफी भीड़ हो या फिर कोई जगह बंद हो। या ऐसा स्थान जहां हवा ठीक से ना आ-जा रही हो।

32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने कहा था- कोरोना हवा से भी फैल सकता है

आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि कोरोना वायरस हवा से फैल सकता है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) को पत्र लिखकर इन दावों पर गौर करने और दिशा-निर्देशों में बदलाव करने की गुजारिश की थी।  

इन वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के हवाले से बताया है कि नोवेल कोरोना वायरस यानी Sars COV-2 के छोटे-छोटे कण हवा में कई घंटों तक बने रहते हैं और वे भी लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। 

हवा न भी चले तो भी 13 फीट तक फैलते हैं कोरोना के कण

दुनियाभर के विशेषज्ञ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फीट का दायरा मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं। भारतीय और अमेरिकी शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि कोरोना के कण बिना हवा चले भी 8 से 13 फीट तक की दूरी तय कर सकते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, 50 प्रतिशत नमी और 29 डिग्री तापमान पर कोरोना के कण हवा में घुल भी सकते हैं।

घर के अंदर हों या बाहर, जरूर पहनें मास्क

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में जहां पहले कई राज्यों और कुछ बड़े शहरों में कोरोना वायरस के बहुत कम मामले थे, वहां अचानक संक्रमण के मामलों में बढोत्तरी देखने को मिली है। विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा इस बात को स्वीकारने के साथ ही अब इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जब भी आप बाहर निकलें या फिर खुली हवा में भी बैठे तो मास्क को जरूर पहन कर रखें।

error: Content is protected !!