बरेली। आईवीआरआई लैब से गुरुवार शाम आयी रिपोर्ट के अनुसार बरेली में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा निजी लैब से आयी रिपोर्ट में 2 लोगो के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.रंजन गौतम ने इस बात की पुष्टि की है।
इससे पहले बुधवार शाम आईवीआरआई से मिली 240 लोगों की रिपोर्ट में 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा 7 लोगों की निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।