PMJKY started Plantation campaign by planting saplings in the arya samaj anathalaya bareilly

बरेली। प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजना (PMJKY) प्रचार प्रसार अभियान के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है। गुरुवार को इस अभियान का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा ने अनाथालय में पौधे रोपकर किया। कार्यकर्ताओं द्वारा अनाथालय में जगह-जगह पौधे लगा करके उनके संरक्षण की व्यवस्था भी की। बच्चों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण किये और उन्हें पेड़ लगाने का महत्व बताया गया।

डॉ. के.एम. अरोड़ा ने बताया कि पेड़ प्रदूषण को किस तरीके से कम करता है। कहा कि पेड़ हमारी अनमोल धरोहर है इसको हमें संभाल कर रखना है। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्रों में और घरों में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उसको देखभाल करें।

पीएमजेकेवाई के प्रदेश महामंत्री अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जिन लोगों ने पेड़ पहले से लगाये हैं उन्हीं पेड़ों की छांव में आज हम बैठकर ठंडी हवा लेते हैं। उन्हीं पेड़ों के फल हम लोग खा रहे हैं। अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे शहर भर में और प्रदेश भर के प्रत्येक जिले में किए जाएंगे। हर जिले के जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि अपने जिले में कार्यकर्ताओं द्वारा एक 1000 पेड़ लगा करके उसका संरक्षण कराएं।

कार्यक्रम के अंत में कोरोना से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी। अरवन्दि अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्स का पूरा ख्याल रखा गया। लोगों को फिजिकल डिस्टेन्स के साथ 2 गज़ की दूरी बनाकर के कार्यक्रम को संचालित किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र जोशी, हेमप्रीत सिंह, यश अग्रवाल, अंशुल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!