बरेली। कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बरेली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की कमान संभाल रहे स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि जिला सर्विलांस अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।