Pneumonia coronavirus

बरेली।बरेली में शनिवार को एक और व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई। डोहरा रोड निवासी इस 52 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार रात ही कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसक हालत लगातार बिगड़ती गई। इससे पहले शुक्रवार को भोजीपुरा स्थित कोविड एल-2 अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महिला ने दम तोड़ दिया था। शुक्रवार को बरेली में 35 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।

विशाल सिटी का रहने वाला एक व्यक्ति बीमा एजेंट था। परिवारीजनों के अनुसार शुक्रवार की रात को उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। जिसके चलते परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए। जहां ट्रू नेट मशीन से उनकी जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस पर हरकत में स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें तत्काल कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको के अनुसाद संक्रमित बीमा एजेंट को सर्दी लगने सहित खांसी और बुखार की दिक्कत थी।

शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी एल-2 अस्पताल की ओर से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी कर शव को परिवारीजनों को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!