CBSE-10th-result-2019

नई दिल्ली। सीबीएसई की वर्ष 2019 की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को अपराह्न घोषित कर दिया गया। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को सीबीएसई की साइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार cbseresults.nic.in पर 10वीं के परीक्षा परिणाम की विंडो खोल दी गई है। छात्र-छात्राएं यहां अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।  सीबीएसई ने 10वीं की वर्ष 2019 की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी। 

CBSE 10th का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार 13 छात्र-छात्राओं ने टॉप किया है। इन सभी के 499 मार्क्स हैं। दूसरे स्थान पर 25 छात्र-छात्राएं रहे हैं। इन सभी के 498 मार्क्स आए हैं। तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 59 है और इन सभी के 497 मार्क्स आए हैं।  225143 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि 57256 परीक्षार्थियों ने प्रतिशत या उससे ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं। 



error: Content is protected !!