CoronaVirus updates बरेली में चार नए Covid19 संक्रमित मिले , covid19 positive found in bareilly,

बरेली। बरेली में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बरेली में 37 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं एवं 2 और लोगों की लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद जिले में कोरोना संकक्रित मृतकों की संख्या 21 पहुंच गयी है।

शनिवार को जिले में 37 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की कमान संभालने वाले नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम और उनका14 वर्षीय बेटा भी शामिल है। इसके अलावा जिले के एक विधायक के भाई और आईएमए के अध्यक्ष रहे चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। डीएम कंट्रोल रूम के पांच कर्मचारियों में भी संक्रमण पाया गया है।

इसके अतिरिकत नए संक्रमितों में बहेड़ी के छह, भोजीपुरा के चार लोग शामिल है। बरेली शहर के पुराना शहर, कटरा चांद खां, मढ़ीनाथ, जगतपुर, कालीबाड़ी, मुंशी नगर, हजियापुर में भी एक-एक संक्रमित मिले हैं।

By vandna

error: Content is protected !!