बरेली। बरेली के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव डॉ.नवनीत सहगल ने शनिवार को बरेली में थे। उन्हों ने यहां विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सैनेटाइज़ेशन के लिए वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा मोहल्लों में साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी के अनुसार बरेली में 183 अधिकारियों की देखरेख में स्वच्छता अभियान चल रहा है।
इस बीच नोडल अधिकारी नवनीत सहगल शनिवार को अचानक मलिन बस्ती खुर्रम गौटिया पहुंच गए। खुर्रम गौटिया में नालियों में बहता गोबर देख सहगल विफर पड़े। डॉ. सहगल अधिकारियों के साथ नालियों में गोबर बहाने वाली डेयरी तक पहुंच गए। उन्होंने नगरायुक्त को नालियों में गोबर बहाने वाले अवैध डेयरी संचालक के खिलाफ तत्काल जुर्माना लगाने को कहा। साथ ही शहर के अंदर चल रही सभी डेयरियों की जांच कराने के भी आदेश दिये।
दरअसल नोडल अधिकारी को नगर निगम में सैनिटाइजेशन करने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के बाद आंवला जाना था। इसी बीच उन्होंने अचानक गाड़ी खुर्रम गौटिया की ओर मुड़वा दी। यहां सड़कों की साफ-सफाई तो ठीक मिली। लेकिन नालियां की सफाई ठीक नहीं थी। नालियों में डेयरी के पशुओं का गोबर बहता मिला।
अपर मुख्य सचिव सहगल ने मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर क्लास ली। उन्होंने नालियों में गोबर बहाने वालों पर रोजाना जुर्माना लगाने को कहा। सहगल ने खुर्रम गौटिया के बाहर नाले की साफ-सफाई कराने को कहा। इस मौके पर डीएम, सीडीओ, नगर आयुक्त और एडीएम प्रशासन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।